चंदिया हजारा के भरजूनियां फार्म के प्राथमिक विद्यालय में अभिवावकों ने विद्यालय मर्जर का किया विरोध प्रदर्शन

चंदिया हजारा के भरजूनियां फार्म के प्राथमिक विद्यालय में अभिवावकों ने विद्यालय मर्जर का किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता रणजीत सिंह भिंडर
हजारा (पीलीभीत) पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में विद्यालय मर्जर नीति के तहत प्राथमिक विद्यालय का किसी दूसरे विद्यालय में विलय होने को लेकर अभिवावकों व ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के मजरा भरजूनियां फार्म के प्राथमिक विद्यालय भरजूनियां फार्म का दो किलोमीटर दूर नेहरू नगर भरतपुर प्राथमिक विद्यालय में विलय करने पर अभिवावकों तथा ग्रामवासियों ने प्राथमिक विद्यालय भरजूनियां पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव के प्राथमिक विद्यालय का जिस प्राथमिक विद्यालय में विलय किया जा रहा है वह लगभग वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। और उस रास्ते पर दोनों ओर जंगल और गन्ने के खेत हैं। जिस पर अक्सर हिंसक जंगली जानवरों द्वारा हमले करने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। वहीं गांव वालों का कहना है कि ऐसे खतरनाक रास्ते पर बच्चों की जान को खतरा है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर प्राथमिक विद्यालय चंदिया हजारा भरजूनियां फार्म का किसी दूसरे विद्यालय में विलय न करने की सरकार से गुहार लगाई है। इस दौरान मौके पर गुरनाम सिंह, अर्जुन सिंह, विक्रमजीत सिंह, बलदेव सिंह, श्रवण सिंह, रणधीर सिंह, मंगल सिंह समेत तमाम महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।