क्राइमयूपी

बर्थडे सेलिब्रेशन में हर्ष फायरिंग, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को पकड़ा

होटल के अंदर तमंचे पर डिस्को के साथ फायरिंग की वीडियो हुई थी वायरल

बर्थडे सेलिब्रेशन में हर्ष फायरिंग, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को पकड़ा

होटल के अंदर तमंचे पर डिस्को के साथ फायरिंग की वीडियो हुई थी वायरल

 

पूरनपूर/पीलीभीत। हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे युवकों ने पहले तमंचे लहराकर जमकर डांस किया। इसके बाद हर्ष फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस को मामले की भनक नहीं लग सकी। कई दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई। आनन फानन में पुलिस ने चौकी इंचार्ज की ओर से 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मारपीट की भी वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है।
घटना 29/30 जून की है। पूरनपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे के बर्थडे पर नगर के एक होटल में पार्टी रखी। यहां खाने पीने के साथ मौज मस्ती के लिए डीजे की व्यवस्था की गई। डीजे पर डांस करने के दौरान हर्ष फायरिंग कर दहशत फैला दी। मामले की किसी ने वीडियो बना ली। रविवार हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से घायल हुई है इसको लेकर मच गई। वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथ में तमंचा लेकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें हर्ष फायरिंग भी देखी जा रही है। पार्टी के दौरान होटल में मौजूद अन्य लोग भी वीडियो में मूकदर्शक बने खड़े दिख रहे हैं। आमजन ने ऐसी घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है। मामले में चौकी इंचार्ज अरुण कुमार की ओर से सुमित, शाहिद, मृणाल, विशाल, आयुष पांडेय, नीलेश पांडेय, दिनेश, रितेश सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें नीलेश, दिनेश और रितेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। दूसरी वीडियो क्लिप में कुछ युवक एक व्यक्ति को सड़क के डिवाइडर पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आते हैं। इस दौरान पास में एक लाल रंग की कार खड़ी देखी गई है। यह घटना भी उसी रात की बताई जा रही है। वीडियो में हमलावरों की संख्या अधिक दिख रही है। बे बिना किसी डर के व्यक्ति को पीटते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अगर समय रहते नियंत्रित नहीं की गईं, तो क्षेत्र में अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। हालांकि इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है।
—————-

निजी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सत्येंद्र कुमार
कोतवाल, पूरनपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!