बरखेड़ा विधायक ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं, कांवड़ियों को दिया आशीर्वाद
श्रीपरमअक्रियधाम पर हुआ जनदर्शन, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बरखेड़ा विधायक ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं, कांवड़ियों को दिया आशीर्वाद
श्रीपरमअक्रियधाम पर हुआ जनदर्शन, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
पीलीभीत।सावन माह के पावन अवसर पर बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र भक्ति, जनसेवा और शिव आराधना के रंग में सराबोर रहा। इस अवसर पर आज महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने श्रीपरमअक्रियधाम, खमरिया पुल कार्यालय पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बरखेड़ा क्षेत्र से आए श्रद्धालु व क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए। यहां उपस्थित जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ श्री अलखेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया गया। मंदिर में दर्शन के उपरांत क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई।वहीं से आशीर्वाद लेकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निरंतर 10वीं भव्य मोटरसाइकिल कांवड़ यात्रा रविवार को कछला घाट के लिए रवाना हुई। कांवड़ यात्रा को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह टहलानी ने कांवरियों को गमछा पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।कछला घाट से पवित्र गंगाजल भरने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों व समाज के सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए। यात्रा की व्यवस्था में महंत रमन मिश्रा, कपूरी महंत आशीष पाण्डेय, स्वतंत्र देवल, जगदीश सक्सेना, अवधेश यादव, धर्मेंद्र चौहान, सागर देवल, सुमित गंगवार, अमित गुप्ता, कपिल शर्मा, अर्पित शुक्ला, हरदीप सिंह ढिल्लों, कुलविंदर सिंह, शिवम, नरेश वर्मा सहित अनेक लोग सक्रिय भूमिका में रहे। भक्तिमय वातावरण और जनकल्याणकारी प्रयासों ने क्षेत्र को एक दिन के लिए श्रद्धा, सेवा और सौहार्द की अनूठी मिसाल बना दिया। शिवभक्तों की टोली “बोल बम” के जयघोषों के साथ गूंजती रही और सावन के इस विशेष दिन पर बरखेड़ा क्षेत्र का आध्यात्मिक वातावरण देखने लायक रहा।