बरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी पुन: बने प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष,मिल रही बधाइयां

बरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी पुनः बने प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष,मिल रही बधाइयां
पीलीभीत। नगर के होटल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच करीब 3 वर्ष के अंतराल के बाद वरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी फिर प्रेस क्लब पूरनपुर के निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। इस बार यह शुभ कार्य किया शाहजहांपुर पीलीभीत के एमएलसी सुधीर गुप्ता जी ने और साथ में रहे नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेेद गुप्ता।उपलक्ष्य था तारिक कुरैशी को प्रेस क्लब पूरनपुर का पुनः अध्यक्ष बनने का। उन्हें निर्विरोध यह दायित्व सौंपा गया। जिसपर सभी ने खुशी जताई। प्रत्येक 3 माह में बैठक करके विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।प्रेस क्लब पूरनपुर की बैठक में प्रेस क्लब भवन निर्माण व क्षेत्रीय जनता की प्रमुख समस्या हरदोई ब्रांच नहर के पूरनपुर पीलीभीत हाइवे पर पड़ने वाले उदयकरनपुर पुल को शीघ्र शुरू कराने, डगा,कलीनगर पुलों पर हाईटगेज लगाकर व मरम्मत कराकर छोटे वाहनों का आवागमन शुरू करने व इन पुलों का शीघ्र नव निर्माण कराने के लिए शाहजहांपुर- पीलीभीत एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन दिया गया। जिस पर उन्होंने तत्काल ही लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अभियंताओं से वार्ता की।