बिलसंडा से श्रद्धालुओं का जत्था कछला गंगा घाट के लिए हुआ रवाना
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रानी वर्मा ने किया जोरदार स्वागत

बिलसंडा से श्रद्धालुओं का जत्था कछला गंगा घाट के लिए हुआ रवाना
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रानी वर्मा ने किया जोरदार स्वागत
बिलसंडा,पीलीभीत।भोले शंकर की भक्ति में लीन होकर बिलसंडा कस्बा से बुधवार दोपहर को डाक कावड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था कछला गंगा घाट के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हो गया हैlश्रद्धालुओं का यह जत्था कछला गंगा घाट से जल भरकर हर हर बम बम जय भोले के नारे लगाते हुए गत वर्षो की भांति डाक कावड़ लाकर बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मरोरी खास स्थित श्री मड़ा नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे।भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रानी वर्मा ने बताया कि कस्बा निवासी राजीव मुकुल कन्हैया विकास पवन दीपक रंजीत विकास शनि नन्हे अमनदीप मिथुन राममूर्ति दिव्यांशु सिंधु आदि सभी श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाते हुए पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया गया वापस लौटने पर समस्त शिव भक्तों का श्री महादेव मंदिर पर भव्य स्वागत किया जाएगा