क्राइमयूपी

बिजली कट के बीच दीवार फांदकर घुसे चोर, अलमारी-बेड तोड़कर उड़ाए लाखों के जेवर

निगरानी के बावजूद चोरों ने दीवार फांदकर दिया वारदात को अंजाम, खेत में गिरी दो चैन बरामद

बिजली कट के बीच दीवार फांदकर घुसे चोर, अलमारी-बेड तोड़कर उड़ाए लाखों के जेवर

निगरानी के बावजूद चोरों ने दीवार फांदकर दिया वारदात को अंजाम, खेत में गिरी दो चैन बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल

पूरनपुर,पीलीभीत।शुक्रवार रात फार्म हाउस को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य का सोना चोरी कर लिया। परिजन छत पर निगरानी कर रहे थे।इसी दौरान बिजली कट की आड़ में चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसपैठ की और अलमारी व बेड तोड़कर करीब 20 तोला सोना और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।आपको बता दे शुक्रवार शाम खाने खाने के बाद परिजन प्रथम तल पर चोरों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान दीवार फांदकर घुसे चोर अलमारी और बैड तोड़कर लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद नीचे आए परिवार के लोग सामान बिखरा देख दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की है। दीवार फांदने के दौरान कुछ जेवर खेत से बरामद हुआ है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।इन दिनों गांव से लेकर शहर तक ड्रोन वाले चोर का शोर मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी रणजीत सिंह का फार्म हाउस गांव से पहले है। शुक्रवार शाम ग्रामीण का पुत्र अजय पाल, युद्ध वीर के अलावा परिवार के अन्य लोग खाना खाने के बाद प्रथम तल पर चोरों से घर की निगरानी कर रहे थे। इसी बीच रात लगभग 9:15 बजे दीवार फांदकर चोर घर में घुस आए। इसके बाद कमरे में घुसकर अलमारी का ताला और बेड तोड़कर सात सोने की अंगूठी, पांच चैन, आठ कंगन, एक कड़ा जेंट्स सहित 20 तोला सोना चोरी कर लिया। कुछ नगदी भी निकाल ली। 15 मिनट बाद परिवार के लोग नीचे आ गए। कमरे में समान बिखरा देख सभी के होश उड़ गए। अंदर देखा तो चोरी की घटना की जानकारी लगी। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। टीन शेड में सो रहे रणजीत सिंह के वृद्ध पिता गुरबख्श सिंह को घटना की जानकारी नहीं लग सकी

भागने के दौरान खेत में गिरा गए दो चैन

चोरों ने घटना को जल्दबाजी में अंजाम दिया है। इसका अंदाजा खेत में मिली सोने की चैन से लगाया जा सकता है। लगभग 15 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देने के बाद चोर दीवार फांदकर भाग गए। उनके पगचिन्ह भी मिले हैं। खोजबीन के दौरान पुलिस को मौके से दो सोने की चैन भी मिली हैं। हालांकि इससे पहले ग्रामीण इसी जगह खोजबीन भी की थी। तीसरी बार जांच करने आई पुलिस को जेवर मिला था।

बिजली कट से मिला वरदान

अजय पाल के मुताबिक रात लगभग 9 बजे अचानक बिजली का कट लगा। इस बीच परिवार के लोग छत पर थे। लगभग 15 मिनट के बाद सप्लाई शुरू हुई। परिजन नीचे आए तो देखा अलमारी और बेड में रखा सोने का जेवर गायब हो गया। बताया जा रहा है बिजली कट चोरों के लिए वरदान साबित हुआ। इसी से घटना को आसानी से अंजाम दे दिया गया

एक दिन पहले भी फार्म हाउस के निकट देखे गए थे चोर

इन दिनों चोर उच्चकों को लेकर ग्रामीण रात जागकर काट रहे हैं। शाम खाना खाने के बाद ही क्षेत्र में ड्रोन और चोर का शोर मच जाता है। ऐसे में अधिकतर ग्रामीण घरों और गांव के रखवाली करते देखे जाते हैं। बताया जा रहा है फार्म हाउस के नजदीक एक दिन पहले ही कुछ संदिग्ध लोग घूमते देते रहे थे। महिलाओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
सत्येंद्र कुमार
कोतवाल, पूरनपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!