बिजली की ट्रिपिंग,अनियोजित कटौती और मरम्मत में लापरवाही को लेकर भाकियू (टिकैत) ने दिया धरना

बिजली की ट्रिपिंग,अनियोजित कटौती और मरम्मत में लापरवाही को लेकर भाकियू (टिकैत) ने दिया धरना
पूरनपुर,पीलीभीत।मझरा क्षेत्र से संविदा लाइनमैन को हटाए जाने और ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।किसानों की नाराजगी लगातार बिजली की ट्रिपिंग, अनियोजित कटौती और मरम्मत में लापरवाही को लेकर भी रही।भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि राजेश यादव नामक संविदा कर्मी बीते 10 वर्षों से मझरा तालुका क्षेत्र में ईमानदारी से सेवाएं दे रहा था,उसे अचानक बिना कारण सेवा से हटा दिया गया। संगठन ने इसे अन्यायपूर्ण बताया।किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि घुघंचाई क्षेत्र के अवर अभियंता किसानों की समस्याओं को अनसुना कर रहे हैं। लगातार ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।धरने के दौरान अधिशासी अभियंता की गैरमौजूदगी में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इनमें हटाए गए लाइनमैन की पुनः तैनाती, क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति, जवाबदेह अवर अभियंता की नियुक्ति, समय से मरम्मत कार्य, ट्रिपिंग पर रोक और किसानों के लिए अलग संपर्क केंद्र की स्थापना जैसी मांगें शामिल हैं।
यूनियन ने चेताया कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन में भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों की बड़ी भागीदारी रही। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा जिससे शांति बनी रही।