बिजली घर मे नही चलेगा जनसेवा केन्द्र,एसडीओ ने दिया अल्टीमेटम

बिजली घर मे नही चलेगा जनसेवा केन्द्र,एसडीओ ने दिया अल्टीमेटम
पूरनपुर,पीलीभीत। विद्युत उपखंड कार्यालय की सरकारी बिल्डिंग एवं एसडीओ कार्यालय में अवैध रूप से प्राइवेट जनसेवा केन्द्र संचालित होने पर सबाल उठ रहे हैं। अब संचालन का आदेश न होने पर जनसेवा केन्द्र हटवाया जाएगा। जबकि इस कार्यालय में पहले से ही विभाग का केन्द्र संचालित था। विभाग के केन्द्र को बंद कर दिया गया। अब खिड़की नंबर 3 और 4 पर विभाग का केन्द्र उपभोक्ताओं के बिल जमा कर रहे और उसी के पास में ही खिड़की नंबर 5 पर प्राइवेट जनसेवा केन्द्र संचालित कर दिया गया है। तत्कालीन एसडीओ प्रवीण कनौजिया ने इसी जनसेवा केन्द्र को काफी प्रयास के बाद अपने कार्यालय से हटवाया था। जबकि केन्द्र हटवाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। आरोप है सत्ता का दबदबा और अफसरों की मेहरबानी के चलते विवादित जनसेवा केन्द्र को दोबारा से एसडीओ के कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। हालांकि जनसेवा केन्द्र संचालक के नाम पर सरकारी कार्यालय में बैठने हेतु कोई भी लिखित दस्तावेज या विभाग के द्वारा जारी की गई लिस्ट में नाम भी शामिल नहीं है।
———–
कार्यालय में जनसेवा केंद्र संचालन के लिए इनको लिखित आदेश लाने के लिए कहा गया है। आदेश न मिलने पर जन सेवा केंद्र हटवा दिया जाएगा।
मोहित गुप्ता
एसडीओ, पूरनपुर