भूजल संरक्षण सप्ताह का समापन, विद्यार्थियों ने ली जल बचाने की शपथ
समाधान विकास समिति ने दिलाई जल संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा

भूजल संरक्षण सप्ताह का समापन, विद्यार्थियों ने ली जल बचाने की शपथ
समाधान विकास समिति ने दिलाई जल संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा
पीलीभीत।समाधान विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित भूजल संरक्षण सप्ताह का समापन मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह और पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जल बचाने, उसका विवेकपूर्ण उपयोग करने और हर बूंद का संचयन करने की शपथ ली।शपथ में प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे जल को अनमोल संपदा मानते हुए उसका सदुपयोग करेंगे, परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करेंगे और जल संरक्षण के माध्यम से भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे।इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने जल संरक्षण को लेकर रचनात्मक विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में राधिका वर्मा, नैंसी, यशवी वर्मा, सुहानी, प्रिया, शिवि शर्मा, सावित्री देवी, सपना आदि ने सराहनीय प्रदर्शन किया।प्रिया कश्यप ने प्रथम, पलक कोरंगा ने द्वितीय तथा नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुणा देवी ने की जबकि प्रधानाचार्य सुमन देवी और कार्यक्रम संयोजिका गुंजन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में जल संरक्षण को व्यवहार में लाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “इस सप्ताह के दौरान जो सीख मिली है, उसे केवल विचार तक सीमित न रखें, बल्कि हर दिन अपने आचरण में उतारें।कार्यक्रम के सफल आयोजन से समिति के भूजल संरक्षण प्रयासों को नई दिशा मिली है। उपस्थित लोगों ने समिति की इस पहल की सराहना की और भूजल संकट से निपटने के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।