भू-माफिया फिर हुए सक्रिय, हजारा क्षेत्र में खुलेआम चल रहा अवैध खनन वीडियो वायरल,प्रशासन मौन
किसानों की जमीन तालाब में बदलने का खेल जारी,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

भू-माफिया फिर हुए सक्रिय, हजारा क्षेत्र में खुलेआम चल रहा अवैध खनन वीडियो वायरल प्रशासन मौन
किसानों की जमीन तालाब में बदलने का खेल जारी,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पूरनपुर,पीलीभीत।क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और खनन माफिया की मिलीभगत के चलते दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी और बालू का अवैध खनन खुलेआम जारी है।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि कि कुछ चुनिंदा दबंग लोग चंद रुपयों में किसानों की उपजाऊ जमीन से मिट्टी कटवाकर अवैध खनन माफियाओं को बेच रहे हैं। नतीजा यह है कि कई खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है।थाना हजारा क्षेत्र में भू-माफिया एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। बिना किसी रोक-टोक और भय के ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खेतों से निकाली जा रही मिट्टी को बेचकर चंद रुपयों में किसानों की जमीन तालाब में तब्दील की जा रही है।जहां सरकार किसानों को खेती के लिए जमीन मुहैया कराती है ताकि वे परिवार का गुजर-बसर कर सकें, वहीं दूसरी ओर भू-माफिया कुछ रुपयों का लालच देकर किसानों की जमीन हड़प रहे हैं। कई जगह खेत तालाबों में बदलते जा रहे हैं और प्रशासन पूरी तरह मौन दिखाई दे रहा है।क्षेत्र के किसान पहले ही कटान जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अब भू-माफिया उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर खेतों का सौदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा खेल जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर फल-फूल रहा है।सूत्रों के अनुसार अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई संभव है। अब देखना यह होगा कि एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल पूरनपुर इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इस पर भी लीपापोती कर दी जाएगी।क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भू-माफियाओं पर शिकंजा कसकर किसानों की जमीन को बचाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं खनन विभाग भी मौन बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली रात के अंधेरे में खेतों से मिट्टी निकालते हैं और रास्ते में पुलिस चौकियों से बेखौफ गुजर जाते हैं।