भू-कटान की रोकथाम के लिए राहत बचाव कार्य शुरू नहीं करने पर बाढ़ खंड विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी

भू-कटान की रोकथाम के लिए राहत बचाव कार्य शुरू नहीं करने पर बाढ़ खंड विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी
पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर में शारदा नदी पिछले कई दिनों से अपना कहर बरपा रही है। वहीं भू कटान की रोकथाम के लिए किये जा रहे राहत बचाव कार्य को बाढ़ खंड विभाग के द्वारा बंद कर दिये जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एक खुली बैठक कर बाढ़ खंड विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कटान पीड़ितों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अतिशीघ्र राहत बचाव कार्य शुरू कराये जाने की मांग की है।यहां आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से ग्राम श्रीनगर में भू कटान करती हुई शारदा नदी किसानों की खून पसीने से तैयार धान, गन्ने व केले की लहलहाती फसलों समेत कृषि योग्य भूमि को अपनी आगोश में ले रही है ।अगर किसी ठोस योजना के तहत राहत बचाव कार्य नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं होगा जब शारदा नदी आजाद नगर, श्रीनगर व कबीरगंज गांव की दहलीज पर होगी। यही सोचकर ग्रामीणों की रुह कांप जा रही है।वहीं दूसरी ओर शारदा नदी में जलस्तर कम होने के साथ ही बाढ़ खंड विभाग ने मंगलवार से राहत बचाव कार्य बंद कर दिया है। तो वहीं कटान पीड़ितों का कहना है कि इस समय नदी का जलस्तर कम हो गया है। ऐसे में बाढ़ खंड विभाग को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर युद्धस्तर से राहत बचाव कार्य को कराया जाना चाहिए। लेकिन बाढ़ खंड विभाग ने अपनी मनमानी करते हुए राहत बचाव कार्य ही बंद कर दिया है। इससे ग्रामीणों में बाढ़ खंड विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी पैदा हो गई है। इसी नाराजगी के तहत दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के अंबेडकर भवन में एकत्र होकर बाढ़ खंड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द राहत बचाव कार्य शुरू कराने की मांग की है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।