भंगा मोहम्मद विधालय में मैंगो पार्टी आयोजित कर बच्चों को वितरित किए आम।

भंगा मोहम्मद विधालय में मैंगो पार्टी आयोजित कर बच्चों को वितरित किए आम
अमरिया विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भंगा मोहम्मदगंज में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। मैंगो पार्टी का शुभारंभ चौकी प्रभारी भिखारीपुर मोहित कुमार, एसएमसी अध्यक्ष प्रेम शंकर एवं ग्राम प्रधान भंगा मोहम्मद गंज ओम प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधालय के बच्चों को दशहरी, बनारसी, बम्बई, सफेदा, लंगड़ा आदि किस्म के आम वितरण कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अतिथियों के द्वारा विद्यालय द्वारा की गई आम पार्टी के आयोजन की प्रशंसा की गई। चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन सभी विद्यालय में समय समय पर होते रहने चाहिए इससे बच्चों का मनोबल के साथ साथ विद्यालय में छात्रो के नामांकन में उपस्थित भी बढ़ेगी। बच्चों से अपने संबोधन में कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे कि आपका भविष्य उज्जवल हो। प्रधानाध्यापक खेम पाल सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शुक्ला ने किया इस मौके पर सरोज जायसवाल, फाईजा नूर, शमशाद अहमद, सलीम अहमद, लालाराम , हर प्रसाद और शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।