भाकियू ने समस्याओं को लेकर तहसील में की बैठक,सीओ का घेराव

भाकियू ने समस्याओं को लेकर तहसील में की बैठक,सीओ का घेराव
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत में चर्चा की गई।किसानों की समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया।इसमें आवारा पशु, किसानों की खाद की समस्या,ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा,समय से नहर का पानी किसानों का न मिल पाना, शारदा नदी कटान की समस्या सहित 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।उसके बाद पुलिस और विधुत विभाग की समस्या को लेकर सीओ को फोन कर तहसील में बुलाया गया। जिसपर सीओ ने तहसील में जाने से मना कर दिया और अधिशासी अभियंता ने भी जिले पर मीटिंग होने की बात कहकर टरका दिया। जिससे नाराज होकर भाकियू ने पहले तो तहसील परिसर में सीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद कोतवाली गेट और फिर सीओ कार्यालय में सीओ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे।इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भाकियू को समझाने का प्रयास करते हुए।उनके धरना प्रदर्शन में बैठकर पुलिस से संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी इस पर भाकियू ने माधोटांडा पुलिस पर आरोप लगाया।हालांकि लगभग 30 मिनट तक सीओ कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन चलता रहा।