भाजपा नेता के प्रयास से ग्रामीणों को खूंखार सांड़ से मिली निजात

भाजपा नेता के प्रयास से ग्रामीणों को खूंखार सांड़ से मिली निजात
पूरनपुर पीलीभीत। इन दिनों शहर से लेकर गांव तक और सड़कों पर घूम रहे आवारा प्रतिबंधित पशु लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। गांव में खूंखार सांड़ से हर कोई दुखी था। मामले की जानकारी लगने के बाद भाजपा नेता ने प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद टीम ने पहुंचकर सांड़ को पकड़ लिया। इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।सरकार गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए गौशालाओं में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद लापरवाही से गोवंश पशु गांव और सड़कों पर भटकते देखे जा रहे हैं। जनहानि के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचता है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव ककरौआ में पिछले कई दिनों से एक आवारा सांड़ के कहर से ग्रामीण काफी परेशान थे। आए दिन सांड़ के हमले से लोग घायल हो रहे थे। मामले की जानकारी लगने के बाद भाजपा नेता ने प्रशासन से इसे पकड़ने को कहा। सोमवार को टीम ने घेरा बंदी कर सांड़ को पकड़ लिया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं भाजपा नेता के इस प्रयास की भी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।