बारिश न होने से ग्राम गोरा के किसानों ने कर्बला शरीफ पर मिलाद शरीफ का प्रोग्राम कराया
बारिश न होने से ग्राम गोरा के किसानों ने कर्बला शरीफ पर मिलाद शरीफ का प्रोग्राम कराया
गोरा ,पीलीभीत।कडकडाती धूप गर्मी से परेशान किसानों ने मिलकर बारिश की दुआ मांगी इन दोनों काले काले बादल होने के बावजूद भी बारिश नहीं हो रही है बारिश न होने से किसानों धान की फसल खड़ी पानी के लिए तरस रहा है। बारिश न होने से किसाने की खड़ी धान के खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। लेकिन खेतों में प्यास नहीं बुझ रही है। थाना सेहरामऊ उतरी के क्षेत्र ग्राम गोरा क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों ने कर्बला शरीफ पर मिलाद शरीफ का प्रोग्राम कराया और बारिश के लिए दुआएं मांगी इस समय हर किसान की जुबान पर बारिश बारिश होने की उम्मीद रखते हैं। लेकिन किसान जब आसमान की तरफ काले काले बादल देखते हैं कुछ उम्मीद बारिश के लिए करते हैं। लेकिन बारिश न होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा जाती है। बारिश न होने की वजह से किसानों ने पवित्र कर्बला शरीफ पर प्रोग्राम कराया वहीं नूरी मस्जिद के इमाम मरगुव हफीज ने मिलाद शरीफ का आगाज किया गोरा के प्रधान नूर मोहम्मद ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और किसानों को कर्बला शरीफ पर बुलाकर अपनी तरफ से लंगर का भी इंतजाम किया