अमरिया थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं

अमरिया थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं
अमरिया। शनिवार को थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। समस्या का समाधान हेतु एसडीएम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा थाना दिवस में आने वाली हर शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। पुलिस से संबधित शिकायतों के संबंध में उनके निस्तारण के लिए सीओ सदर विधि भूषण मौर्य एवं प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर चेक किया गया एवं प्रत्येक प्रार्थना पत्र को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में चढ़ाने और निस्तारण होने पर परिणाम में अंकित करने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में एएसपी विक्रम दहिया,एसडीएम मयंक गोस्वामी, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र , सीओ सदर विधि भूषण मौर्य , खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार, वन विभाग वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार , बिजली विभाग से जेई दीपेश प्रताप सिंह व समस्त कानूनगो एवं हल्का लेखपाल मौजूद रहे।