अमरिया मे बजट के संशोधित प्रस्ताव में अटक कर रह गया मल्टीपल खेल स्टेडियम

अमरिया मे बजट के संशोधित प्रस्ताव में अटक कर रह गया मल्टीपल खेल स्टेडियम
मझोला,पीलीभीत।कस्बा मझोला के पास अमरिया विकास क्षेत्र के गांव गिधौर में युवा कल्याण विभाग की ओर से बनने वाला मल्टीपल खेल स्टेडियम बजट के संशोधित प्रस्ताव में अटक कर रह गया है।सात वर्ष बीतने के बाद भी न तो प्रस्ताव बना ,और न ही निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकी। स्टेडियम के लिए चिह्नित की गई भूमि पर ऊंची ऊंची घास उग आई है , साथ ही लोगों द्वारा उपले पाथे जा रहे हैं। स्टेडियम निर्माण न होने से क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों को निराशा हाथ लगी है lखेलो इंडिया के तहत ग्राम पंचायत गिधौर में युवा कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2018 में मल्टीपल खेल स्टेडियम बनाने के लिए तीन एकड़ भूमि चिह्नित की गई थी। तत्कालीन डीएम अखिलेश मिश्र के निर्देश पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह गंगवार ने गांव गिधौर पहुंचकर आवंटित भूमि का निरीक्षण किया।जमीन की नाप-जोख और अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई। करीब 10 करोड़ रुपये से स्टेडियम निर्माण की बात कही गई थी मगर जिले से इसका प्रस्ताव 13 करोड़ रुपये का भेज दिया गया। अधिक धनराशि के प्रस्ताव की पत्रावली को शासन ने वापस कर दिया। साथ ही दोबारा स्टीमेट मांगा गया। इसके बाद स्टेडियम निर्माण की पत्रावली लटक गई।करीब तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने मझोला का निरीक्षण कर प्रस्ताव में अटके स्टेडियम की सुध ली थी। स्टेडियम की पत्रावली तलब कर आरईएस के अधिकारियों को दोबारा से दस करोड़ रुपये तक का एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए गए थे। लोगों को स्टेडियम निर्माण की उम्मीद जगी थी। बाद में स्टेडियम की पत्रावली फिर अटक पड़ी है lवर्तमान में इस चिन्हित जगह पर आवारा पशु एवं घरेलू गाय भैंस के लिए लोगों द्वारा चारागाह बना लिया गया है l जहां लोग अपनी गाय भैंस चरने के लिए खुली छोड़ देते हैं।