अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,परिवार मे मचा कोहराम

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,परिवार मे मचा कोहराम
गजरौला,पीलीभीत।तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके से अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया आसपास के लोगों ने पहुंचकर इसने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
गजरौल माला मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद तसलीम (35 वर्ष), पुत्र नबी अहमद निवासी बुज कसवान, थाना कोतवाली पीलीभीत के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, तसलीम मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पूरनपुर से पीलीभीत की ओर जा रहे थे।जैसे ही वह कस्बा गजरौला के माला मोड़ के निकट पहुंचे,सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तसलीम की मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।परिजनों में हादसे के बाद कोहराम मच गया है।मोहम्मद तसलीम घर के इकलौते कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं।