आसमान में ड्रोन उड़ता देखकर ग्रामीण हुए भयभीत

आसमान में ड्रोन उड़ता देखकर ग्रामीण हुए भयभीत
अमरिया क्षेत्र में रात के समय ड्रोन उड़ने की चर्चा जोर शोर से चल रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
थाना अमरिया क्षेत्र के गांव जिठनियां निवासी मोहम्मद ताहिर एडवोकेट ने बताया गांव में रात करीब 11 बजे किराने की दुकान पर उनके घर सामने गांव के सादिक हुसैन, जाहिद हुसैन, शादाब सलमानी, रेहान, इनायत हुसैन, शमशाद हुसैन, लईक अहमद, अकील खान बैठे बात चीत कर रहे थे। इस दौरान एक ड्रोन उनके मकान के उपर लगभग 40 फिट उंचाई से उड़ने लगा। रात में गांव में आबादी के अंदर ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों ने शोर शराबा किया। तब ड्रोन ऊंचाई पर पहुंच कर गायब हो गया। एक घंटे के बाद ड्रोन दोबारा फिर उड़ता दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद ड्रोन गायब हो गया। रात में एक बजे भी ड्रोन जिठनिया में उड़ता हुआ देखा गया। इस के अलावा गांव चठिया न्याज अहमद निवासी तौफीक अहमद ने बताया कि उनके गांव में रात लगभग 12 बजे ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। रात में ग्रामीण क्षेत्र में गांव के ऊपर ड्रोन उड़ने से लोग भयभीत हैं।प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने बताया क्षेत्र में ड्रोन उड़ने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में पुलिस को अलर्ट किया गया है लोगों पर नजर रखी जा रही है।