आजाद समाज पार्टी की मुस्लिम इकाई का बीसलपुर में शानदार स्वागत, जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

आजाद समाज पार्टी की मुस्लिम इकाई का बीसलपुर में शानदार स्वागत, जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
पीलीभीत।आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की मुस्लिम भाईचारा कमेटी ने बीसलपुर के ईदगाह चौराहा स्थित नगर कार्यालय पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नईम रज़ा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।नईम रज़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रेरित एक विचारधारा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले इस विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि “जुल्म और अत्याचार” की मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाया जा सके।उन्होंने आगे कहा की सरकार देश को कहां से कहां ले जा रही है जिस देश के अंदर कभी स्कूल चलो अभियान चलाया जाता था इस देश के अंदर आज स्कूल बंद करो अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर सत्ताइस हजार से ज्यादा स्कूलों को बंद किया जा रहा है और मधुशालाओं को बड़े पैमाने पर खोला जा रहा है क्योंकि सरकार में बैठे लोग चाहते हैं की ना पड़ेगा इंडिया ना बढ़ेगा इंडिया।अपनी बात को और प्रभावशाली बनाते हुए नईम रज़ा ने एक शायरी पेश की:
ना किसी के “हक़” में, ना किसी के “ख़िलाफ़” बोलूंगा,मैं “अलमदार” हूँ सच का, मैं “सच” ही बोलूंगा।सल्तनत” कितनी भी बड़ी हो वक्त के “यज़ीद” की,
मगर मैं “हुसैनी” हूं, ज़ालिम को “ज़ालिम” ही बोलूंगा।इस स्वागत समारोह में इमरान बाबू (जिला संयोजक), मोहम्मद वसीम (जिला उपाध्यक्ष)सोहेल अख्तर (जिला मीडिया प्रभारी), शोएब अहमद (विधानसभा अध्यक्ष), मैशाद अली (बीसलपुर अध्यक्ष), शमशाद अंसारी (नगर उपाध्यक्ष), शानू शेख (नगर उपाध्यक्ष), आशिक हुसैन (नगर उपाध्यक्ष), जफर अंसारी (नगर कोषाध्यक्ष), आलम (नगर संगठन सचिव), रहासुद्दीन उर्फ पप्पू (नगर सचिव), आदिल अनवर उर्फ मुन्ना (नगर कार्यालय प्रभारी), और सादिक मंसूरी (नगर मीडिया प्रभारी) सहित अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में भीम आर्मी के कार्यकारी सदस्य राजाराम माथुर, जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय, भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक सुभाष गंगवार, और तहसील संयोजक हरीश गंगवार भी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।यह समारोह न केवल संगठन की एकता को दर्शाता है, बल्कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सामाजिक न्याय और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।