पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विद्यार्थियों ने बढ़ाया जिले का मान

पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विद्यार्थियों ने बढ़ाया जिले का मान
पूरनपुर, पीलीभीत।पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने एक बार फिर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर जिले का गौरव बढ़ाया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड, लखनऊ द्वारा घोषित डी.फार्मा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परिणाम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।कॉलेज के एमडी अमित मिश्रा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का परिणाम है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी विद्यार्थी इसी तरह मेहनत कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।डी.फार्मा प्रथम वर्ष में अमरेंद्र सिंह ने 74% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। सत्येंद्र सिंह ने 71% अंकों के साथ दूसरा स्थान और मुकेश कुमार ने 70% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय वर्ष के परिणाम में आसरान रजा ने 79% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। मोहम्मद अयान ने 77% अंक पाकर दूसरा स्थान और अंकित कुमार ने 76% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।कॉलेज का कुल परीक्षा परिणाम 80% रहा, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दर्शाता है। परिणाम आने के बाद से कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल है। विद्यार्थियों के परिजनों और शिक्षकों ने भी बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता जताई है।