कछला घाट से जल भरकर कांवड़िए सोमवार को मढ़ानाथ मंदिर पर करेंगे जलाभिषेक

कछला घाट से जल भरकर कांवड़िए सोमवार को मढ़ानाथ मंदिर पर करेंगे जलाभिषेक
चेयरमैन डीके गुप्ता ने कांवड़ियों का तिलक और वस्त्र पहनाकर जत्थे को किया रवाना
बिलसंडा/पीलीभीत। बुधवार को सावन के पवित्र माह में कछला घाट से पवित्र गंगा जल भरने को नगर के कांवड़िए रवाना हुये। कांवड़ियों का जत्था महंत शिखर के साथ दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगा।चेयरमैन डीके गुप्ता ने कांवड़ियों का तिलक कर और वस्त्र भेंट कर उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया। नगर से कांवर्थी मंडल के सदस्य पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर इकट्ठे हुए।कांवर्थी मंडल के संरक्षक सर्वेश गुप्ता दद्दू की अगुआई में कांवड़ियों ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना कर आरती की।जिसके बाद श्री निवास कुंज आश्रम पर मत्था टेका।कांवरथी मंडल के सदस्य बुधवार को बस द्वारा कछला घाट को रवाना हुए।बृहस्पतिवार की सुबह जल भरकर पचास से ज्यादा कांवड़ियों का जत्था महंत शिखर के साथ पैदल कांवड़ यात्रा की शुरुआत करेगा।लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांवर्थी मंडल के सदस्य सावन के दूसरे सोमवार को प्रसिद्ध शिवालयों नीलकंठ मंदिर लिलहर,गौरीशंकर मंदिर और मढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर पवित्र गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।जत्थे में मीत राठौर,पवन जायसवाल, राजू,रवि वर्मा,शिवम वर्मा,अमित बर्मा,निखिल गुप्ता,तेजस गुप्ता,सागर राठौर माहिर गुप्ता,शिवा वर्मा सहित कांवड़िए शामिल हुए।
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता