क्राइम

बिजली कटौती से तिलमिलाए टावर टेक्नीशियन ने जेई और कर्मचारियों को फोन पर जमकर हड़काया, गालियों की बौछार

बिजली कटौती से तिलमिलाए टावर टेक्नीशियन ने जेई और कर्मचारियों को फोन पर जमकर हड़काया, गालियों की बौछार

टावर टेक्नीशियन मुमताज़ अंसारी पर नामजद तहरीर, एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज

पूरनपुर, पीलीभीततहसील क्षेत्र के हरिपुर कलां स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात सरकारी कर्मचारियों और अवर अभियंता के साथ बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा में गाली-गलौज किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 जुलाई की सुबह करीब 8:25 बजे शेरपुर 33 केवी लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। उसी दौरान लखीमपुर खीरी जनपद के चतीपुर व मुरादपुर पावर हाउस में तैनात संविदा टावर टेक्नीशियन मुमताज़ अंसारी ने अवर अभियंता आर्यन पांडेय को कॉल कर सप्लाई स्थिति की जानकारी ली। जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद मुमताज़ अंसारी ने उपकेंद्र पर ड्यूटी कर रहे सरकारी ऑपरेटर अफरोज़ बेग को फोन कर न केवल उसे भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं, बल्कि बातचीत के दौरान अवर अभियंता को भी माँ-बहन की अश्लील गालियों से अपमानित किया।इस पूरे घटनाक्रम की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिससे विद्युत विभाग के सम्मानित कर्मचारियों की गरिमा को गहरा आघात पहुँचा है। अभियोग पंजीकरण की मांग अवर अभियंता आर्यन पांडेय ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में नामजद तहरीर देकर मुमताज़ अंसारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को गाली देना और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।कर्मचारियों और संगठनों में आक्रोश इस घटना से आक्रोशित विद्युत कर्मचारियों एवं सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे क्षेत्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कर्मी दिन-रात, विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं, उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को दी गई जानकारी घटना की जानकारी अधिशासी अभियंता, क्षेत्राधिकारी पुलिस व उपखंड अधिकारी तक भेज दी गई है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में कितनी निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट- विकास सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!