200 केवी ट्रांसफार्मर रखने एंव बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

200 केवी ट्रांसफार्मर रखने एंव बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना दिया।इंदिरा नगर और वार्ड नंबर 1, 2 व 3 के उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा है।यह क्षमता से बहुत कम है।अधिक लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर में बार-बार फूंक रहा है। दो दिन पहले भी ट्रांसफॉर्मर जल गया था। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हुई।लोगों को गर्मी में पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।
उपभोक्ताओं ने बिजली घर में प्रदर्शन शुरू किया।उन्होंने 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की। करीब एक घंटे बाद विद्युत विभाग के एसडीओ पूरनपुर मौके पर पहुंचे।उन्होंने चार माह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं ने एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि तय समय में समाधान नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता के ट्रांसफर के बाद से विभाग की कार्यप्रणाली में लापरवाही बढ़ी है।नए अधिशासी अभियंता मीटिंग में व्यस्त रहते हैं, जिससे लोगों की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं।