यूपी
12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर भाकपा माले करेगी प्रदर्शन।

12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर भाकपा माले करेगी प्रदर्शन
पीलीभीत।रविवार को बल्लभ नगर स्थित जिला कार्यालय पर भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।जिला कमेटी की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला सचिव कामरेड देवाशीष राय ने कहा कि जनमानस पर भाजपा का फासीवादी हमला चौतरफा जारी है।अल्पसंख्यको की इबादतगाहों और गरीबो के घरों पर बुलडोजर चलाने का अभियान तो पहले से ही चलाया जा रहा था और अब गरीबो,दलितों और पिछड़ों को शिक्षा से दूर करने के लिए स्कूल बंद किये जा रहे है।बिहार में विशेष गहन पुनिरिक्षण के नाम पर जिस तरह से नागरिकों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश रची गयी है उसे पूरे देश मे लागू करने कोशिश की जा रही है। सरकार नागरिको को वोट देने के अधिकार से भी वंचित कर देना चाहती है।उन्होंने कहा कि पीलीभीत में बाघ के आतंक के चलते लोग घबराये और डरे हुए है।बाघ जंगल से निकलकर खेतो और आबादी में घूम रहे है और लोगों को खा रहे है लेकिन प्रशासन लोगों को बाघ के हमले से बचाने के बजाए आदमखोर बाघो की रखवाली में लगा हुआ है।किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है,आवारा पशुओं की समस्या से किसान परेशान है।उन्होंने कहा कि भाजपा की इस फासीवादी सरकार से समाज का हर तबका परेशान है।उन्होंने कहा कि भाकपा माले भाजपा सरकार की इन नीतियों के खिलाफ आगामी 12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेगी।