यूपी
111 कुंतल शीशम की लकड़ी पकड़ी,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

111 कुंतल शीशम की लकड़ी पकड़ी,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।जिले भर में वन महोत्सव पर पौधारोपण कर संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। वहीं लकड़कट्टे हरियाली पर आरा चल रहे हैं।विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है।बेशकीमती लकड़ी भरी ट्राली पुलिस ने पकड़ ली। जांच में कोई परमिट भी नहीं मिला।एसएसआई की ओर से चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पूरनपुर सामाजिक बानिकी में रेंजर की तैनाती न होने से लगातार हरियाली का खात्मा किया जा रहा है। बीसलपुर रेंजर रोहित जोशी के पास यहां का चार्ज है। लापरवाही से लगातार लकड़कट्टे पेड़ों का कटान कर रहे हैं।4 जुलाई को कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन शर्मा,कांस्टेबल महावीर, रोहित राठी के साथ हल्का नंबर 3 में गस्त कर रहे थे तभी घुंघचाई की तरफ से शीशम लकड़ी भरी ट्राली की सूचना मुखबिर से मिली। जानकारी लगने के बाद सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर कपिल कुमार व वनरक्षक सुरजीत कुमार भी मौके पर पहुंच गए।पूरनपुर पहुंचने पर पुलिस और वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली। पूछने पर चालक ने अपना नाम जुनैद पुत्र लल्लू निवासी शेरपुर बताया।इसके अलावा शेरपुर निवासी ठेकेदार,जगतपुर जमुनिया निवासी गुरमीत सिंह व चैन सिंह फरार हो गए। लकड़ी भरी ट्रॉली हरीपुर चौकी पर लाकर धर्म कांटा कराया गया।ट्राली के अंदर कुल 111 कुंतल हरी शीशम की लकड़ी मिली। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।